चंबा
चंबा के प्रवेश द्वार तूनुहट्टी मे पुलिस की चौकसी बड़ा दी गई है। 26 जून से अभी तक 17 संदिग्धों 17 संदिग्धों पंजाब के आसपास के इलाकों देखे जाने पर जिस के चलते तूनुहट्टी और जिला कांगड़ा के साथ लगने वाले चंबा के सीमा को सील कर दिया है। आपको बता दे,कि जिला कांगड़ा के अंतर्गत पड़ने वाले मलकवाल में एच पी पुलिस की दो बटालियन सकोह में तैनात कर दी गई है।
जो की दिन रात संदिग्धो के उपर नज़र बनाए हुए हैं। और दिन रात भारी बारिश के बावजूद भी पूरी मुस्तैदी के साथ दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहे है। जबकि चंबा जिले के प्रवेश द्वार के दोनो वैरियर में पुलिस की चौकसी को बढ़ा दिया गया है और किसी भी गाड़ी को बिना किसी चैकिंग के जिले मे प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है। पूरी तरह से छान बीन के बाद भी गाड़ियों को वैरियर से छोड़ा जा रहा है। और जो भी लोग जिला में प्रवेश हो रहे हैं। अनके उपर भी सीसीटीवी कैमरे से पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। जिला चंबा में अंतराष्ट्रीय मिंजर मैला का आगाज हो चुका है जिस के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की जा चुकी है। वही डीएसपी डलहोजी हेमंत ठाकुर ने भी लोगो से अपील कि है यदि कही पर भी कोई भी संदिग्ध नजर आता हो तो उसकी सूचना नजदीक के पुलिस स्टेशन पर दे।