हमीरपुर | 22 दिसंबर 2025: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हमीरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर क्षेत्र के मण्डप में लगाए गए ट्रैफिक नाके के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 6.83 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। यह कार्रवाई 21 दिसंबर 2025 को की गई।
नाके के दौरान पकड़े गए आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज कुमार, पुत्र देश राज, निवासी गांव दरोवड़ी, डाकघर हिम्मर, तहसील टौणी देवी हिमांशु, पुत्र अदीप शर्मा, निवासी गांव झण्डुई, डाकघर पुतड़ियाल, तहसील नादौनके रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अभियोग संख्या 344/2025 के तहत धारा 21, 25 व 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
चिट्टा नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही पुलिस
एसपी हमीरपुर ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं और इसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
एंटी चिट्टा वॉकथान के बाद तेज हुआ अभियान
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथान के बाद जिला पुलिस ने नशा तस्करों और पैडलर्स के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। हाल ही में बड़सर क्षेत्र में भी चिट्टा तस्करी से जुड़े एक मामले में एक प्रभावशाली व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों का दिखा असर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में आयोजित वॉकथान के दौरान पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा न जाए। उन्होंने कहा था कि चिट्टा प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और इससे कई परिवार उजड़ रहे हैं।
नशा मुक्त हिमाचल की दिशा में एक और कदम
प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए कड़े कदम उठा रही है और पुलिस को पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हमीरपुर पुलिस की यह ताजा कार्रवाई नशा मुक्त हिमाचल के संकल्प की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।



















