जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र की प्रबंधन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर की तरह ही उपमण्ड़ल स्तर पर भी दिव्यांग पुर्नवास एंव प्रबंधन समितियों का गठन किया जाए ताकि ग्रामीण स्तर तक पंहुच बढ़ाकर दिव्यांगजनों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर और अधिक सुविधांए प्रदान की जा सकें लेकिन इस प्रकिया को प्रदेश मे लागू आचार संहिता की अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने समिति के सदस्यों से पिछले वर्ष की भांति जागरूकता शिविरों का आयोजन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होने जिला दिव्यांग पुर्नवास एंव प्रबंधन केन्द्र बिलासपुर की पिछले बर्ष की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि अभी तक जागरूकता शिविरों के माध्यम से कुल 834 दिव्यांगजनों की पहचान की जा चुकी है, गत वर्ष जिला में 23 जागरूकता शिविर, 14 आंकलन शिविर, 5 मेडिकल जांच शिविर, 1 रक्त दान शिविर, 2 प्रदर्शिनियां, 31 दिव्यांगता प्रमाणपत्र सहित 40 यूडीआईडी आवेदन के साथ साथ 23 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतू 25 हजार रूपये प्रति दिव्यांगजन वित वर्ष में सहायता राशि एवं 327 दिव्यागजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किए गए। उपायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर यह निर्देश भी दिए गये कि आवश्यक कर्मचारियों का ही योजना के अनुरूप तय की गई योग्ताओं अनुसार पुनः वर्ष 2024-2025 हेतू नवीनीकरण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस) हरीश मिश्रा, प्रौजेक्ट आफिसर डीआरडीए यश्पाल सिंह, नोडल अधिकारी डी०डी०आर०सी० अरूण कुमार गौतम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।