सत्ता परिवर्तन के बाद बंद किए गए संस्थानों और कार्यालयों को लेकर विधानसभा सदन में खूब हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की ओर से पूछे गए सवाल को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच नोकझोंक भी हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने को नहीं, जनता की जरुरतों के हिसाब से बंद संस्थानों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पदों को सृजित किए बिना पूर्व सरकार ने चुनावों से पहले कई संस्थान खोले। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार कर कहा कांग्रेस विधायकों को अगर यह संस्थान नहीं चाहिए तो वो सरकार को इस बाबत लिखकर दें। भाजपा विधायक बंद संस्थानों को खोलने की मांग पर अडिग हैं।