पुलिस टीम के साथ योल बाजार में दुकान पर रेड की गई तो दुकान से 205 बोतल (1,53,150 मिली लीटर) देशी शराब मार्का VRV संतरा व 30 बोतल (22,500 मिली लीटर) देशी शराब मार्का संतरा बरामद करी गई ।सभी के विरुद्ध पुलिस थाना धर्मशाला में अभियोग संख्या 217/2023 दिनांक 19.09.2023 जेर धारा 39-(1) (A) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। बरामद देसी शराब को जब्त कर लिया गया है।