राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिधपुर सरकारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेणु देवी द्वारा किया गया, प्रधानाचार्यासीमा मरवाह व मुख्य अतिथि ने सरस्वती वंदना करने के बाद कार्यक्रम अधिकारी दिलविंदर जसरोटिया फलदार पौधा लगाकर शिविर शुरुआत की, एन एस एस प्रभारी दिलविंदर जसरोटिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे मे सबको अवगत कराया तथा कुसुम जम्वाल जी ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की, उसके बाद स्वयंसेवियों स्मृति चिन्ह भेंट किये गये ।
इस शिविर में 15 लड़के व 13 लड़कियाँ भाग लिया, तथा गोद लिए गये गावं सिद्धपुर सरकारी मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गयीं I