धर्मशाला।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार दो बैसाखियों के सहारे हैं, जिसमें एक बैसाखी नितिश कुमार की है तो दूसरी चंद्रबाबू नायडू की।
बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में नरेश चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद देश में लोकतंत्र के साथ-साथ विपक्ष भी मजबूत हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा देहरा उपचुनाव में सीएम सुक्खू द्वारा अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने पर दिए गए बयान पर नरेश चौहान ने कहा कि शांता का सभी सम्मान करते हैं, लेकिन शायद ही परिवारवाद से कोई पार्टी छूटी हो। वैसे भी सीएम की पत्नी को कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि सीएम का ऐसा विचार नहीं था।
केंद्रीय विश्वविद्यालय में हो रही देरी को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि एक दशक से अधिक समय से निर्माण न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। चौहान ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद लगातार कांग्रेस हार रही थी, अब जनता देहरा को विकास के इंजन से जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार उपचुनाव के दौर से गुजर रहा है। देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह को जनता ने 5 साल के लिए विधायक बनाया था, लेकिन उनके द्वारा विधायक बनने के लिए वोट मांगना बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायकों ने सीएम के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी धोखा दिया है, जिसका हिसाब जनता उपचुनाव में चुकता करेगी।