बिलासपुर/ हमीरपुर/ ऊना।
अंतर्राष्ट्रीय दवा दुरुपयोग तथा अवैध तस्करी/ व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर के दिशा निर्देश के तहत जिला स्तरीय ऑब्जरवेशन कार्यक्रम गुरुकुल भारती कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन वेनला में प्रधानाचार्य डॉ. अंजलि की अध्यक्षता में मनाया गया। हेल्थ एजुकेटर विजय कुमारी शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को दवा दुरुपयोग तथा इसके अवैध व्यापार के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह दिवस एक कैंपेन के रूप में मनाया जा रहा है और यह कैंपेन 26 जून से 10 जुलाई 2024 तक चलेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे। यह कैंपेन एक स्लोगन के साथ “स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, नशे से दूरी बनाएं, एचआईवी/ एड्स की सही जानकारी पाएं” चलाई जा रही है। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 10 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें इनाम वितरित किए गए। पोस्टर मेकिंग में पहला पुरस्कार प्राइज शाहिना, दूसरा पल्लवी और तीसरा वंदना ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में पहले पुरस्कार शिवानी, दूसरा वंदना और तीसरा खुशबू ने जीता। प्रशिक्षण पा रहे छात्रों सहित 60 लोगों ने इसमें भाग लिया।
उधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने की। इस अवसर (कार्यकारी) जिला कल्याण अधिकारी कमल कांत, प्रधानाचार्य महिला ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओंकार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर नशा निवारण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नशा निवारण पर भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वैष्णवी, दूसरे स्थान पर दीक्षा कुमारी और तीसरे स्थान पर तानिया चंदेल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने नशा निवारण की शपथ दिलाई गई।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली नशा उन्मूलन की शपथ
हमीरपुर में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए हरसंभव योगदान देने की शपथ ली। इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि नशे की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और विशेषकर, हमारी युवा पीढ़ी इसके जाल में फंस रही है। इसको रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा तथा नशा विरोधी मुहिम को एक जन आंदोलन का रूप देना होगा।
आउट रिच ड्रोप इनसेंटर कोटलाकलां में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस आयोजित
ऊना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर बुधवार को आउट रिच ड्रोप इन सेंटर कोटलाकलां में जिला कल्याण अधिकारी ऊना व शमा संस्था के तत्वधान से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी ऊना जतिन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी ने विभाग से सम्बन्धित नशा निवारण पर चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा उपस्थित सभी को जिला ऊना को नशा मुक्त करवाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शमा संस्था के संचालक नरेन्द्र प्रेमी, व उनके कार्यालय कर्मचारी सहित जिला कल्याण अधिकारी के अधीक्षक मोहिनी शर्मा, सीमा देवी लिपिक सहित आईआईसीटी और एसवाईबेस कम्पयुटर सेंटर के लगभग 20 बच्चों सहित 50 लोगों ने भाग लिया।