धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रामानुजन गणित विभाग और वैदिक गणितीय अनुसन्धान केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से महान भारतीय गणितज्ञ- रामानुजन की 136वी जयंती पर राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन किया। विवि में आयोजित समापन सत्र में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार, शाहपुर परिसर निदेशक प्रो. भाग चंद चौहान का राष्ट्रीय गणित सप्ताह के समापन सत्र में स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का योगदान अतुलनीय है जिसको भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना सुभाशीष प्रदान किया । इस समारोह में नामीबिया यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नामीबिया से आमंत्रित वक्ता ने गणित विषय में भविष्य के संभावनाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन के गणित में योगदान से भी प्रतिभागियों तथा संकाय सदस्यों को अवगत कराया ।
राष्ट्रीय गणित सप्ताह के इस समारोह में भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित विभिन्न छात्र उन्मुख गतिविधियों जिसमें गणितीय डंब सराज, गणितीय मॉडल, पोस्टर प्रस्तुति, गणितीय रंगोली, पाई अंक प्रतियोगिता, गणितीय प्रश्नोत्तरी और गणितीय वार्ता का आयोजन किया गया I
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें समूह आधारित प्रतियोगिता गणितीय रंगोली में समूह ए के प्रतिभागियों कशिश, दीक्षा, मनीष, साहिल और शिवाली ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार समूह एफ से नेहा, नेहा, श्यामली, रोज़ी और वंदना के नाम रहा वहीं तृतीय पुरस्कार समूह से विशाल, मृदुल, आशिमा, सेजल और आकांक्षा ने प्राप्त किया। पाई अंक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः विवेक भरमाइक, गरिमा ठाकुर और मंदीप कौर को मिला । गणितीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार विवेक भरमाइक को मिला। द्वितीय पुरस्कार रवि पाठक ने प्राप्त किया जबकि तृतीय पुरस्कार साहिल ठाकुर के नाम रहा। गणितीय वार्ता में साहिल ठाकुर ने प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, विवेक भरमाइक ने गणित का शुल्व सूत्र दर्शन विषय पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि नालंदा विश्वविद्यालय पर तृतीय पुरस्कार अभिनव को मिला।
गणितीय डंब सराज में प्रथम पुरस्कार टीम-बी से शिवाली शर्मा, कशिश और दीक्षा कुमारी को मिला जबकि द्वितीय पुरस्कार टीम-ए से साहिल ठाकुर, विवेक भरमाइक और मनीष के नाम रहा। तृतीय पुरस्कार टीम-सी से समरिती ठाकुर, अनुराग धीमान और सौरव ठाकुर के नाम रहा।
गणितीय मॉडल में समूह बी से अभिनव, नवीन और रोहित कौशल को प्रथम पुरस्कार, समूह डी से जे पी शर्मा, अवनीश कुमार और कुलदीप को द्वितीय पुरस्कार तथा समूह ए से मंजु, पूजा और नैन्सी कपूर को तृतीय पुरस्कार मिला ।
पोस्टर प्रस्तुति में म्रदुल को प्रथम पुरस्कार, आशिमा कपूर को द्वितीय पुरस्कार और रोज़ी, रिशिता को तृतीय पुरस्कार मिला । कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. पंकज कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।