हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) धर्मशाला का इतिहास विभाग व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली ‘बृहतर हिमाचल प्रदेश का सांस्कृतिक इतिहास’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 29 व 30 मार्च को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देशभर से इतिहासकार पहुंचें हैं। राष्ट्रीय सम्मलेन का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सीयू के कुलपति एसपी बंसल ने की। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर शरण विश्वकर्मा तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. बालमुकुंद पांडे का उद्बोधन भी हुआ, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर मंथन किए जाएंगे। सम्मेलन के सभी तकनीकी सत्र वंडर वर्ड होटल में होंगे, जिसमें हिमाचल के मौर्य काल, हिमाचल की मुद्राएं/अभिलेख, कला एवं वास्तुकला, धार्मिक परंपराएं, सामाजिक-आर्थिक इतिहास आदि विषयों पर मंथन होगा। सम्मेलन के संयोजक डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री हेमंत धिंग मजूमदार, महासचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना वैद्यनाथ लाभ, रजनीश कुमार शुक्ल, डॉ. ओम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।