धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के भारत-न्यूजीलैंड मैच में शहर ट्रैफिक व्यवस्था के तहत चलेगा सुबह 11 बजे से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया जाएगा शहर के प्रवेश व एग्जिट के लिए पेट्रोलिंग के लिए पांच टीमें तैनात रहेंगी 22 के मैच को लेकर 1500 जवानों व अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी पहले तीन मैचों से सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी गई है एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर ही प्लान बनाया गया है इमरजेंसी वाहनों व सरकारी वाहनों के लिए आवाजाही पर रोक नहीं होगी पार्किंग बेतरतीब पर पूरी तरह से पांबदी रहेगी एंट्री टाईम सुबह आठ बजे के बाद बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि एंट्री होने पर रात 12 बजे के बाद ही वापिस जाने का मौका मिलेगा।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी बसों को निर्धारित समय मे चलने का मौका रहेगा Volvo Buses चढ़ी-घरोह रोड़ से रवाना होंगी
उन्होंने कहा कि धर्मशाला शहर में पहुंचने को ट्रैफिक शीला-दाड़ी से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे कुनाल पत्थरी रोड़ को वनवे किया जाएगा वहीं वापसी सकोह-गगल से बाहर के लिए गाड़िया जा पाएंगी उन्होंने कहा कि खनियारा के लिए कोतवाली की बजाय दाड़ी-कंडी रोड से जाएंगे, जबकि वापसी कोतवाली बाजार से हो पाएगी मैच देखने पहुंचने वाले लोगों को पुलिस मैदान धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था होगी , दाड़ी मेला मैदान में पार्किंग होगी, कॉलेज रोड वनवे रहेगा, जिसमें आवाजाही नहीं हो पाएगी इसमें सिर्फ EXIT की व्यवस्था की जाएगी I
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शहर में छह वनवे प्लान किए गए हैं मैच में बड़ी संख्या में वाहन पहुंचने वाले हैं, ऐसे में उसी तरह की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि पानी की बोतल, खाने की व्यवस्था, सिक्के, डिजिटल-इलेक्ट्रॉनिक आईटम मोबाईल फोन को छोड़कर, स्कैच पैन, स्लोग्न देखने पर ही होंगे एसपी ने कहा कि टिकटों को ब्लैक को लेकर शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।