भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के 2024-25 के लिए वार्षिक चुनाव गीता भवन धर्मशाला में सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसहमति से मनोज रत्न को प्रांतीय अध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र कॉल को प्रांतीय महासचिव व अनिल गुरुंग को प्रांतीय कोषाध्यक्ष चुना गया। क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव कार्यवाही को पूर्ण किया।
भारत विकास परिषद एक ऐसा देशव्यापी संगठन है जो सेवा एवं संस्कार के कार्य को देश भर में अपनी 1500 शाखाओं के माध्यम से स्वस्थ-समर्थ एव संस्कारित भारत के निर्माण के लिये कार्य कर रहा है।
इस चुनाव के पर्यवेक्षक और क्षेत्रीय सचिव कमल सूद ने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रनिर्माण के लिये किया जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने परिषद के संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती के शाखा और सदस्य संख्या बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष मनोज रत्न ने कहा कि वे भारत विकास परिषद के विस्तार को गति प्रदान करने के लिये समस्त टीम के साथ प्रयासरत रहेंगे और जल्दी ही सदस्य विस्तार और शाखा विस्तार के लिये अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार ने धर्मशाला शाखा के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शाखाओं से आये दायित्वधारियों का स्वागत किया। इस दौरान भारत विकास परिषद धर्मशाला के संस्थापक सदस्य डी आर पुरी, पूर्व प्रान्त अध्यक्ष कुमुद मेहता, धर्मशाला शाखा के अध्यक्ष के के सूद, आदित्य करीर, असीम गुप्ता, स्वर्णा वालिया, संजय सूद, प्रदीप सूद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।