मंडी जिला में तीन दिन के अंदर ही नशे की ओवरडोज़ से एक और मौत होने का मामला सामने आया है। अब एक ट्रक का परिचालक ट्रक के अंदर ही मृत मिला है। उसके पास कुछ सीरिंज भी बरामद हुई है, जिससे इस बात की आशंका प्रकट की जा रही है कि चालक की मौत भी किसी नशे या दवाई की ओवरडोज़ से हुई है। हालांकि इस बात की पुष्टि अब पोस्टामार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक अजय कुमार डांगी पुत्र छोटू राम डांगी गांव छेटवाल डाकघर बस्सी तहसील श्री नयनादेवी जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना सुंदरनगर में दूरभाष पर सूचना दी कि इसका ट्रक टेल कंट्रोल गेट की दूसरी तरफ रोपा की तरफ नहर किनारे खड़ा है। ट्रक के अंदर परिचालक है और गाड़ी अंदर से दोनों तरफ से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक की मौजूदगी में ट्रक का कांच तोड़ा तो पाया की परिचालक असरफ अली उम्र 33 वर्ष पुत्र मजीद खान गांव जसौर डाकघर समोट तहसील बटीमाह सुनीता जिला चंबा सीट के ऊपर लेटा हुआ था और साथ में ही कुछ सीरिंज भी बरामद हुई है।
पुलिस ने परिचालक को ट्रक से निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक मालिक ने बताया कि उनका ट्रक दस अक्तूबर को पांग केलांग में खराब हो गया था, जिसे धनोटू में ठीक करवाने हेतु 15 अक्तूबर को खड़ा किया था। चालक की तबीयत खराब होने पर वे उसे अपने साथ श्रीनयना देवी अस्पताल लेकर और ट्रक परिचालक के हवाले कर चले गए। 16 अक्तूबर को परिचालक का फ ोन स्विच ऑफ आया तो गाड़ी में लगे जीपीएस से ट्रक की लोकेशन नहर के पास आई। मौके पर पहुंचकर पाया कि ट्रक स्टार्ट है और परिचालक सीट पर पड़ा हुआ है