चंडीगढ़।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार के दो साल दो महीने वास्तव में एक करोड़ से अधिक पंजाबी महिलाओं को धोखा देने और मक्कारी के दो साल हैं। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का। सुनील जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पंजाब में अपनी सत्ता के दो साल पूरे करने के बाद भी अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने की गारंटी को पूरा नहीं किया है।
पत्रकार वार्ता में जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल पंजाब आ रहे हैं तो जवाब लेकर आएं कि उनकी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की गारंटी क्यों पूरी नहीं हुई? उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने सबसे बड़ा धोखा पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की एक करोड़ महिलाओं के साथ किया है, जो आज भी 1000-1000 रुपए प्रति माह मिलने का इंतजार कर रही हैं। चुनाव में ‘आप’ ने बड़े-बड़े दावे किए और बदलाव के वादे किए, लेकिन हकीकत में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों समेत अहम गारंटी पूरी नहीं हुईं।
आप के एक दस्तावेज का हवाला देते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि केजरीवाल ने विशेष रूप से कहा था, ““आप की सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की हर बेटी, बहन, मां, बहू, सास और दादी को उनके खाते में 1000 रुपए प्रति माह मिलेंगे, मैं इसकी गारंटी देता हूं। मैंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है, क्योंकि केजरीवाल जो कहता है वह करता है”। इस पर जाखड़ ने टिप्पणी की कि किसी भी महिला को प्रति माह 1000 रुपए नहीं मिले, इसलिए केजरीवाल जी आपका फैसला सोच समझकर पंजाब की महिलाओं को बेवकूफ बनाकर वोट बटोरने का था।