धर्मशाला, 29 दिसंबर 2025: कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के तहत जिले में उत्सव, खेल और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। दिन के समय जहां जिले भर से आए स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, वहीं कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला के सहयोग से आयोजित विंटर कप फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन किया गया।
27 से 29 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रॉयल एफसी चंडीगढ़ ने पालमपुर फुटबॉल एसोसिएशन को 3–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹1,00,000 जबकि उपविजेता टीम को ₹75,000 की नकद राशि प्रदान की गई।
समापन समारोह में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा और अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
शाम होते ही कार्निवाल का माहौल पूरी तरह संगीत और उल्लास में बदल गया। पंजाबी स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायक बब्बु मान ने अपनी दमदार और भावनात्मक प्रस्तुतियों से हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर उनके आते ही पूरा परिसर तालियों, रोशनी और जोश से गूंज उठा।
इस सांस्कृतिक संध्या में एचपीटीडीसी के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बब्बु मान को सम्मानित करते हुए कहा कि यह दिन प्रदेश और कांगड़ा के लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल जैसे आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त मंच भी हैं।
कार्यक्रम में सूची, रोहित वोहरा और वर्षा कटोच सहित स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, विजय इंद्र कर्ण, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसपी अशोक रत्न, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


























