सिद्धविनायक टाइम्स शिमला। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने मूहल और ठाकुरद्वारा ग्राम पंचायत का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ठाकुरद्वारा पंचायत के वार्ड 5 में 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया। यह सड़क पानी के टैंक से एससी बस्ती तक जाएगी, जिससे दशकों से सड़क सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। विधायक ने मूहल पंचायत के गोगा जाहरवीर मंदिर में आयोजित भव्य जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर कई शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया और शेष समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कमलेश ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए निरंतर निवेश कर रही है।
उन्होंने मूहल पंचायत में स्वीकृत बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी, जिसमें 2 करोड़ रुपए की राशि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और 25 कनाल भूमि पर 600 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट शामिल है। उन्होंने सोलर परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और दो माह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मूहल स्कूल के लिए 15 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि की घोषणा भी की, ताकि शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाया जा सके। कमलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार कर रही है और सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व जिला परिषद सदस्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




















