चंडीगढ़।
पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर से राज्य में मतदान के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में जाखड़ ने चुनाव आयोग एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने मतदान का समय सुबह 6.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक करने की मांग की है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में एक जून को होगा। इस समय राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू ने लोगों का घरों से बहार निकलना दूभर कर रखा है। जून महीने में भी ऐसे ही हालात होंगे। ऐसे में दोपहर के समय लोगों के लिए वोट डालना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। बुजुर्गों के लिए ऐसे गर्मी में लाइनों में खड़े रहना नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए मतदान का समय बढ़ाया जाना चाहिए।