कांग्रेस नेता एवम पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने भाजपा
में शामिल हुए नौ विधायकों को भगोड़ा कहते हुए कहा कि अब प्रदेश के जनता इनको बताएगी कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है उपचुनाव में प्रदेश की जनता क्रॉस वोटिंग करेगी ताकि भगोड़ों को पता चले कि धोखेबाजी करना क्या होता है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान जिसमें कांग्रेस सरकार को वेंटिलेटर पर होने की बात कही थी उस पर पलटवार करते हुए पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार वेंटीलेटर पर नहीं है और कांग्रेस के पास बहुत से डॉक्टर है जिनको पता है कि वेंटिलेटर से मरीज को बाहर कैसे लाना है। जयराम ठाकुर इसकी चिंता ना करें । उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को नीचा दिखाने के लिए नौ बागियों को पार्टी में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग खुद इन लोगों को हमीरपुर में देखना नहीं चाहते ऐसे लोगों को जयराम ठाकुर ने भाजपा में एंट्री करवाई है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार गिरने के मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दे। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में 5 साल रहेगी और आने वाले सालों के लिए फिर रिपीट करेगी।