मण्डी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोत ने बुधवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के चार अलग -अलग स्थानों पर जनसभाएं की यह पहला मौका था जब कंगना रनोत पहली बार करसोग पहुंची आज से पहले कँगना रनोत करसोग नही आई है भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद कंगना ने पांगणा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करते हुए करसोग के प्राकृतिक सौंदर्य को सहराते हुए कहा कि करसोग बहुत ही सुन्दर जगह है और हमारा हिमाचल प्राकृतिक तौर पर बहुत सुन्दर है ।
उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष को लेकर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि देश में विपक्ष द्वारा बनाया गया इंडिया गठबन्धन घोटालेबाजों का गठबंधन बना जिसमें वो सभी दल के लोग शामिल है जिन्होंने टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोल घोटाला , चारा घोटाला किया न जाने कितने घोटाले करके जनता पैसा लूटकर यह घटबन्धन बनाया है उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक गठबन्धन यह एक जहरीला घोटाला गठबन्धन है वही उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान विष्णु व राम का अंश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नाम ही विष्णु के नाम पर है और वह राम के आदर्शों पर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की सोच बेटियों के प्रति बहुत घटिया है कॉंग्रेस कहती है कि मण्डी की बेटियों के रेट पूछती है इस तरह की घृणित सोच कॉंग्रेस की है जबकि नरेन्द्र मोदी देश की नारी शक्ति के की सुरक्षा व नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में सोचते हैं । इस मौके पर उन्होंने करसोग के विधायक दीप राज को अपना छोटे से सम्बोधित किया और उनकी जमकर तारिफ़ की । कंगना ने करसोग के चार स्थानों पांगणा ,चुराग, माहूंनाग, व सेरी बंगलों का दौरा करने के साथ श्री मुलमाहूंनाग के समक्ष भी हाजरी लगाकर अश्रीवाद प्राप्त किया ।
इस मौके पर करसोग के विधायक दीप राज ने भी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कंगना रनोत मण्डी के लिए एक प्रेरणा है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर महाराष्ट्र जैसी जगह में अपना नाम बनाकर पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है और सचाई के लिए वहां की सरकार तक से लड़ गयी व जीतकर दिखाया। उन्होंने कहा कि यदि कंगना लोकसभा पहुँचती है तो वह मण्डी की आवाज को लोकसभा में मजबूत तरीके से रखेंगी जिससे मण्डी के विकास को गति प्रदान होगी इस मौके पर करसोग के पूर्व विधायक हीरा लाल, जिला परिषद सदस्य चुराग चेतन गुलेरिया सीमा ठाकुर जिला परिषद साविंधार, व भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।