शिमला: शिक्षा में गुणवत्ता लाने के मकसद से हिमाचल प्रदेश सरकार 200 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेज रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से समग्र शिक्षा परियोजना के अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 102 अध्यापकों को पासपोर्ट और वीजा देकर सिंगापुर रवाना किया। अध्यापक पांच दिन तक सिंगापुर में रहकर वहां की पढ़ाई की जानकारी लेंगे और सिंगापुर के पर्यटन स्थलों व ऐतिहासिक भवन का भ्रमण भी करेंगे।
शिमला में आयोजित समग्र शिक्षा परियोजना के तहत कार्यक्रम में 102 अध्यापकों को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिंगापुर दौरे के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता में 18वें स्थान पर है ऐसे में सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए डे बोर्डिंग स्कूल, कानूनों ने संशोधन सहित अध्यापकों को विदेश में एक्सपोजर विजिट के लिए भेज रही है। ताकि वहां की शिक्षा व्यवस्था को समझ कर उसे हिमाचल प्रदेश में लागू कर बच्चों का भविष्य संवारा जा सके।
बाइट…. सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षक 24 फरवरी से पांच दिन के दौरे पर सिंगापुर जा रहे हैं जिसमें वे 25 फरवरी को आईलैंड्स व यूनिवर्सल स्टूडियो और नाइट सफारी का दौरा रखा गया है इसके बाद 26 से 28 फरवरी तक प्रिंसिपल्स अकादमी में 3 दिन की ट्रेनिंग चलेगी। इस ट्रेनिंग में एक्सरीरिशंल लर्निंग, कॉन्टेंट लर्निंग और ग्रीन स्कूल के कॉन्सेप्ट पर होगी स्टूडेंट के साथ इंगेजमेंट और पाठ्यक्रम को लेकर बात होगी। शिक्षकों का असेसमेंट की आखिरी दिन में एकादमी द्वारा लिया जाएगा इसकी रिपोर्ट हिमाचल सरकार को दी जाएगी। यही नहीं शिक्षक भी वापस आने पर अपनी व्यक्तिगत रिपोर्ट सरकार को देंगे इस रिपोर्ट में यह शिक्षक बताएंगे कि वे सिंगापुर आने के बाद किस तरह से अपने स्कूल में परिवर्तन कर सकते हैं।