धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिसंबर 2023 माह में ली गई यूजीसी-सीएसआईआर की ओर से आयोजित नेट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 43 विद्यार्थियों ने नेट की परीक्षा पास की है, इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 12 विद्यार्थी सफल रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.
सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस बार गणित विभाग से शुभम जसरोटिया, कात्यायनी, श्रुति नरयाल, अखिल ने जेआरएफ, कनिका, पल्लवी ठाकुर ने नेट, राजनीति विज्ञान विभाग से अभि और सुनील कुमार ने जेआरएफ, नितीश कुमार, रोशनी देवी, स्मृति, अंकित कौंडल, ललिता देवी, शशी कुमार, रंजन कुमार, अनूप कुमार, बाबू राम, रविंद्र सिंह ने नेट, इतिहास विभाग से शैषवी शर्मा ने जेआरएफ, डोली शर्मा, सुमित कुमार ने नेट, रसायनशास्त्र विभाग से शिवानी ने नेट, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग से मेघा ने नेट, जंतु विज्ञान विभाग से स्नेहा ठाकुर, जागृति ठाकुर ने जेआरएफ, कनुप्रिया, अंशुता शर्मा, आकाश राठौड़ ने नेट, दृश्य कला विभाग से सार्थक वार्ष्णेय ने नेट, पादप विज्ञान विभाग से प्रिया शर्मा ने जेआरएफ, अर्थशास्त्र विभाग से प्रतीक शर्मा ने नेट, भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग से अक्षय कुमार, श्वेता कुमारी ने नेट, अजय कुमार ने जेआरएफ,अंग्रेजी विभाग से आदित्य ठाकुर ने जेआरएफ, नर्गिस खानम, मोहित डोगरा, जितेंद्र ठाकुर, विपाशा बिष्ट, रिगज़िन ठाकुर, स्वास्तिक शर्मा, आशीष अग्रवाल ने नेट और हिंदी विभाग से हर्ष भारद्वाज ने नेट की परीक्षा पास की है।