चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस दौरान 3 महिलाओं सहित 4 लोग झुलस गए। जिन्हें जीएमसीएच 32 अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।