वनडे विश्व कप 2023 में केन विलियमसन के बिना कीवी टीम का अगला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ है। भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मुकाबला रविवार (22 अक्टूबर) को होने वाला है। टीम गुरुवार को विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट पर उतरी। न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्तूबर को धर्मशाला स्टेडियम में भारत के साथ वर्ल्ड का अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी। गुरुवार को शाम 5:00 बजे के करीब न्यूजीलैंड की टीम विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद टीम के सदस्यों को विशेष वाहनों के माध्यम से होटल रेडीसन ब्लू पहुंचाया गया। देश शाम पहुंची टीम ने होटल में ही आराम किया और होटल के लॉन से धर्मशाला की वादियों को निहारा। न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्तूबर को धर्मशाला में दोपहर 2:00 बजे भारतीय टीम के साथ पांचवां मुकाबला खेलेगी। न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैच जीते हैं।