Bilaspur: बिलासपुर के ब्रमपुखर घागस रोड घयान के पास एचआरटीसी बस सड़क से लुढक गई। बस में सवार चालक सहित कई यात्रियों को चोटें लगी हैं ।
सूत्रों के मुताबिक शिमला जंगलबेरी रोड पर एक ट्रक की उतराई उतरते वक्त अचानक ब्रेक फेल हो गई। उसके बाद ट्रक तेजी से जाकर सामने से आ रही एचआरटीसी बस से टकराया और बस 25 फुट नीचे जा गिर गई। इस हादसे में 12 से 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
फिलहाल अभी तक किसी जानी नुकसान की खबर तो नहीं है लेकिन यात्री गंभीर रूप से घायल है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस में सवार घायल यात्रियों के प्रति संवेदनाएं जताई है ।