शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल सुबहराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में मिले और राज्यपाल से वोटिंग डिवीजन की मांग की I
बता दें की राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की क्रॉस वोटिंग की वजह से हार हुई है I हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था, फिर भी कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की I तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस का साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट मिले I पहली बार है जब राज्यसभा चुनाव में दो उम्मीदवारों में बराबर-बराबर वोट मिलने की वजह से पर्ची से हार जीत का फैसला किया गया हैI हालांकि इस पर्ची के फैसले में बीजेपी जीत गई I
हिमाचल विधानसभा में आज बजट पेश होना है. इस बीच बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों का भरोसा खो चुकी है. जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल से वोटिंग डिवीजन की मांग की है.