सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मनाली में कानूनगो और पटवारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार और उसके संरक्षण में पनप रही अराजकता पर तीखा हमला बोला है। जयराम ठाकुर आज कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जानलेवा हमले में घायल कानूनगो और पटवारी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश पर सरकारी ड्यूटी निभाने गए कर्मचारियों पर इस तरह का हमला प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सीधा और गंभीर प्रहार है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में कांग्रेस नेताओं द्वारा जिस प्रकार सरकारी अधिकारियों के साथ बर्बरता की गई है, वह न केवल शर्मनाक है बल्कि यह प्रदेश में बढ़ते माफिया राज की भयावह तस्वीर भी पेश करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं और यही वजह है कि वे सरकारी कर्मचारियों को धमकाने, दौड़ा-दौड़ाकर पीटने और जानलेवा हमले करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की शांतिप्रिय संस्कृति में इस तरह की गुंडागर्दी का कोई स्थान नहीं है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/meets-governor-during-gujarat-visit-shares-himachals-natural-farming-succes/
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार एक सत्ता संरक्षित कांग्रेस नेता प्रशासन के आदेश पर गए अधिकारी को धमकाता है और बाद में पैमाइश के दौरान कानूनगो और पटवारी पर हमला किया जाता है, वह एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि सट्टा और माफिया के संरक्षण में कांग्रेस नेताओं का व्यवहार लगातार बेलगाम होता जा रहा है और प्रदेश में भय का माहौल बनाया जा रहा है।नेता प्रतिपक्ष ने इस पूरे मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर से कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई जरूरी है ताकि यह भविष्य में सत्ता संरक्षित माफिया और गुंडों के लिए एक सख्त चेतावनी बन सके। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाएं। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में माफिया राज का तांडव लगातार सामने आ रहा है। ऊना में गोलीकांड, बिलासपुर में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, नालागढ़, चंबा और शिमला में आपराधिक घटनाएं—लगभग हर मामले में कहीं न कहीं कांग्रेसी नेताओं की भूमिका या संरक्षण उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए, तो आम नागरिक और सरकारी कर्मचारी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगेंगे। जयराम ठाकुर ने अंत में कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना सरकार की जिम्मेदारी है और यदि सरकार इसमें विफल रहती है तो भारतीय जनता पार्टी जनता और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
कुल्लू से प्रिया शर्मा की रिपोर्ट।





















