धर्मशाला : हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा अप्रैल माह के दौरान प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू और मंडी जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मंडल के संस्थापक किशोरी लाल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि ये शिविर भानु चैरिटेबल ट्रस्ट, बगला (मंडी) के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य उन दूर-दराज़ क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचाना है, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं और जहां के लोग अधिक उम्र या आर्थिक तंगी के कारण शहरी क्षेत्रों में महंगा इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं।
किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि मेडिकल और पैरामेडिकल टीम की व्यवस्था भानु चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जाएगी, जबकि सभी प्रकार की लॉजिस्टिक व्यवस्था हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों के माध्यम से नेत्र रोगियों की पहचान की जाएगी और गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को बसों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। वहां उन्हें भर्ती कर नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे तथा उपचार के उपरांत सुरक्षित रूप से वापस उनके गांव तक पहुंचाया जाएगा।
मरीजों के परिवहन, दवाइयों और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संस्था द्वारा पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी
उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों के परिवहन, दवाइयों और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संस्था द्वारा पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही जरूरतमंद और गरीब मरीजों को मुफ्त चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
इस बीच हिमाचल सदन, धर्मशाला (बी-ब्लॉक, करमपुरा, दिल्ली) में हिमाचल मित्र मंडल की वार्षिक आम साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महासचिव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट तथा मंडल की वार्षिक लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिन्हें ध्वनि मत से पारित किया गया। बैठक में संगठन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली के इस सामाजिक प्रयास की विभिन्न वर्गों द्वारा सराहना की जा रही
इसके अतिरिक्त मंडल परिवार से सेवानिवृत्त हुए सदस्य निरीक्षक रमेश कुमार वालिया जी एवं संग्राम सिंह पठानिया जी के सम्मान में एक भव्य सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए पारंपरिक पहाड़ी भोज का भी आयोजन किया गया।
हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली के इस सामाजिक प्रयास की विभिन्न वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।





















