पराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज रविवार यानी 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित Higashi Autism School का उद्घाटन किया। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए यह दिल्ली का पहला और दुनिया का तीसरा ऐसा स्कूल है। इसे जापान के हिगाशी ऑटिज्म ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है। बता दें कि टोक्यो और बोस्टन में पहले से हिगाशी ऑटिज्म स्कूल चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस परिवार में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चा होता है, उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनकी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है, ‘अगर मैं वहां नहीं रहूंगी तो बच्चे का क्या होगा?’ यह भावना अपने आप में एक अस्तित्वगत चुनौती है। मुझे यकीन है कि हिगाशी ऑटिज्म स्कूल जैसी संस्था उस अंतर को पाटने में मदद कर सकती है।
उन्होंने कहा कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों की समग्र शिक्षा के लिए समर्पित एक उल्लेखनीय संस्थान, इस अवसर पर इस समय यहां उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। हिगाशी ऑटिज्म ट्रस्ट द्वारा संचालित हिगाशी ऑटिज्म स्कूल, एमएचएस जापान के सहयोग से स्थापित एक बहु-विभागीय परिसर आधारित डे-बोर्डिंग निजी विशेषज्ञ स्कूल है। यह केवल लड़कों की जरूरतों को पूरा करेगा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में लड़कियों को भी इस संस्थान से अत्यधिक लाभ होगा।