चंडीगढ़ : बठिंडा के सबसे बड़े पॉश कॉमर्शियल इलाके, मॉल रोड पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपनी दुकान पर बैठे व्यापारी की सरेआम गोलियां मार कर हत्या किए जाने के मामले की भाजपा पंजाब के पूर्व प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में अपराधी रोज़ाना कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रहे हैं। जीवन गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल द्वारा भगवंत मान को अब तक का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री करार दिया गया था और भगवंत मान को इसके लिए 1 नवंबर 2023 को इसके लिए अवार्ड भी दिया जाना तय किया गया है। जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब की कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने का अवार्ड 1 नवंबर को सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा मिल कर दिया जाना चाहिए।
जीवन गुप्ता ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बठिंडा की सबसे पॉश इलाके मॉल रोड पर स्थित मार्केट में अपने हरमन रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सी पर बैठे व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ़ मेला पर बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। पंजाब में कानून व्यवस्था का हाल बद से बदतर हो चुका है। इसके पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह से जिम्मेवार हैं। जिसके कारण राज्य में गैंगस्टर, अपराधी, माफिया व देश विरोधी खालिस्तानी बेख़ौफ़ होकर पंजाब सरकार को चुनौती देते हुए अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और सरकार व पुलिस-प्रशासन मूक-दर्शक बन तमाशा देख रहे हैं। जिसके चलते पंजाब की कई प्रसिद्ध हस्तियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन अभी तक पंजाब सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान जब से सत्ता में आए है तब से एक ही रटारटाया जवाब देते हैं कि किसी को भी पंजाब में हालात बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जीवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि अगर राज्य के ऐसे हालातों में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक होती है, तो बदतर स्थिति कैसी होती है, भगवंत मान को यह बात जनता के समक्ष स्पष्ट करनी चाहिए? गुप्ता ने कहा कि 16 मार्च 2022 को पंजाब की जनता को झूठी गरंटीयां देकर सत्ता हाहिल करने के बाद अब तक की कारगुज़ारी से राज्य की जनता इनकी नालाईकी के बारे में बहुत अच्छी तरह जान चुकी है। केजरीवाल और भगवंत मान सहित इनके नेताओं की कथनी और करनी के फर्क को जनता अच्छे से समझ चुकी है। जनता अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है और नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देने का मन बना चुकी है।
बता दें कि मेला की हत्या के बाद ही शनिवार को बठिंडा की समूह व्यापार मंडल और बाजार एसोसिएशन ने रविवार को बठिंडा बंद करने का ऐलान किया था और मेला के परिवार को इंसाफ ना मिलने तक रोष धरना जारी रखने का एलान किया था।
इसके तहत रविवार सुबह से ही दुकानदार व व्यापारी पहले माल रोड पर हत्याकांड वाली जगह इकट्ठे हुए धरना दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने हनुमान चौंक पर अनिश्चितिकालीन समय के लिए अपना रोष धरना शुरू कर दिया।
बता दें कि बठिंडा में अपने होटल के बाहर बैठे 53 साल के एक दुकानदार की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी I पुलिस ने कहा कि उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया लेकिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में उसकी मौत हो गई I पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम माल रोड इलाके में हुई थी I पीड़ित की पहचान हरजिंदर सिंह जोहल के रूप में हुई, जो माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे. पुलिस ने कहा कि जोहल अपनी दुकान ‘अमृतसरी कुलचा’ के बाहर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं थी I