ऊना : लोकसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते राजनीतिक दलों द्वारा गतिविधियों को लगातार तेज कर दिया गया है। मंगलवार को युवा कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र प्रभारी नमन केडिया ने ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस की तरफ से एक पोस्टर जारी किया। जिसमे केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और प्रदेश सरकार की 14 महीने की जनहितैषी नीतियों का उल्लेख किया गया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से ताल ठोक दी है और युवा कांग्रेस ने तमाम कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए लोकसभा चुनाव में कूदने का भी आह्वान किया है। मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी नमन केडिया ने पार्टी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया जिसमें केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के साथ-साथ मौजूदा प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। इस मौके पर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने जनमानस को ध्यान में रखते हुए नीति निर्धारण किया है कई विषम परिस्थितियों के बावजूद सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने आम जनमानस को हर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत केंद्र सरकार ने एक के बाद एक गलत फैसले लेते हुए देश की जनता को लगातार मुसीबत में झोंकने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति विकासात्मक रही है लेकिन भाजपा ने सदैव धर्म और संप्रदाय के आधार पर राजनीति की है। लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को उसकी धर्म आधारित राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।