सुजानपुर से राणा बोले सीएम का मानसिक संतुलन खो चुके हैं। राणा ने कांग्रेस को दी नसीहत मुख्यमंत्री का अच्छे डॉक्टर के पास करवा चेकअप
कभी बीजेपी में रहे राणा प्रेम कुमार धूमल के चेले थे. उनके ख़ासमख़ास हुआ करते थे. एक समय था जब धूमल के सारे चुनाव का दारोमदार राणा के कंधों पर रहता था. हालांकि धूमल सरकार के कार्यकाल के दौरान ही शिमला में प्राइवेट होटल में पैसे के लेन-देन को लेकर धूमल और उनके परिवार पर सवाल उठे थे.
राजिंदर राणा हमीरपुर के सुजानपुर से कांग्रेस विधायक थे. 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ वोट डाला और भाजपा के हर्ष महाजन यह चुनाव जीत गए. इसके बाद राणा सहित कुछ छह कांग्रेसी विधायकों ने बजट पास होने के दौरान विधानसभा से तौबा कर ली. बाद में स्पीकर ने इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी थी. तब से ये सभी बागी औऱ निर्दलीय तीन विधायक चंडीगढ़ में होटल में ठहरे हुए हैं. राणा तीन बार के विधायक रहे हैं. वह 2013 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को हराया था.