शिमला।
प्रदेश में जैसे जैसे ही चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा है झूठ का प्रचार भी आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस झूठ बोलकर कर्मचारियों पर डोरे डालने का काम कर रही है। यह बात आज शिमला में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
घनश्याम शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 गारंटियों में से एक भी पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस की झूठ में पीएचडी है। कर्मचारियों को ओपीएस देने की गारंटी दी है, लेकिन आज एक लाख 36 हजार कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ओपीएस को खत्म करने को लेकर एमओयू वीरभद्र सरकार ने किया था क्या उसे ख़त्म करने के लिए इस सरकार ने कुछ किया? सरकार ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों से भी झूठ बोला है, वे भी आंदोलन के बाद काम पर लौट गए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कि धूमल और जयराम सरकार ने कर्मचारियों के हित में काम किया है। इस सरकार ने आपदा प्रभावितों कि मदद में भेदभाव भी किया है। सरकार ने पंद्रह महीने में 25 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया। केंद्र ने करोड़ों रुपए की मदद की, लेकिन यह पैसा कहां गया यह मालूम नहीं। सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करे। कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें पैडिंग हैं। कर्मचारियों के पैसे पर यह सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यपाल एसआईटी गठित कर जांच करें की कर्जे और केंद्र से मिली मदद का पैसा कहां गया? जनता का मोह सरकार से भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी कारगुजारी की वजह से ही ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है।