ज़िला काँगड़ा पुलिस से पाँच पुलिस कर्मचारी श्री पाल सिंह(सहायक उप निरीक्षक), श्री सरदारी लाल (मानक सहायक उप निरीक्षक), श्री गुरमीत सिंह (मानक सहायक उप निरीक्षक), श्री रजनीश कुमार (मानक सहायक उप निरीक्षक), श्री विद्या भूषण (कूक) पुलिस विभाग में अपनी अमूल्य सेवायें देने के उपरान्त सेवा निवृत हुए हैं। इस अवसर पर सेवा निवृत कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और श्री वीर बहादुर (हि0पु0से0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहरी) ज़िला काँगड़ा ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री वीर बहादुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़िला काँगड़ा (शहरी), श्री आर0 पी0 जसवाल, पुलिस उप अधीक्षक (कार्यालय पुलिस अधीक्षक काँगड़ा), श्रीमती निशा कुमारी, पुलिस उप अधीक्षक (कार्यालय पुलिस अधीक्षक काँगड़ा) विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस विदाई समारोह में पुलिस लाईन धर्मशाला में काँगड़ी धाम का आयोजन भी किया गया। इस काँगड़ी धाम में सेवा निवृत कर्मचारी, इनके साथ आए परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, ज़िला काँगड़ा के अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस लाईन के मुलाजमान शामिल रहे।