करनाल में लगातार वारदातें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, सेक्टर 32,33 नूर महल चौक के पास एक वारदात हो गई, जिसमें चश्मदीदों ने बताया कि गोली भी चली है। दरअसल करनाल के नेवल के सरपंच और किसी दूसरे पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी, दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि आज दोनों ने ही मिलने की सोची, जिस दौरान बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। बात सामने निकल कर आ रही है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है , ये अभी पुलिस पुष्टि तो नहीं कर रही, पर पुलिस ने आस पास के दुकानदारों से पूछा तो पुलिस को यही सूचना मिली, पुलिस का कहना है कि चश्मदीदों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा काफी जबरदस्त था और एक गाड़ी से हथियार भी मिले है, फिलहाल पुलिस ने कुछ युवकों को पुलिस हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जाएगी।