धर्मशाला: विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की 50 वर्ष पुरानी डंपिंग साइट जो कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुधेड़ में है, इसे जून 2025 तक डंपिंग साइट को क्लीयर करके यहां पर गार्डन विकसित किया जाएगा। शुक्रवार को डंपिंग साइट के निरीक्षण को पहुंचे सुधीर शर्मा ने कहा कि डंपिंग साइट पर पुराने कचरे की सेग्रीगेशन के लिए अलग और प्रतिदिन आ रहे कचरे के लिए अलग से मशीन लगाई गई है। हर रोज 600 टन कचरा डंपिंग साइट पर प्रोसेस हो रहा है। धर्मशाला पहला शहर है, जहां लैंड फिल क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है।डंपिंग साइट के साथ सड़क से गुजरना भी मुश्किल होता था, यहां पर आने वाली दुर्गंध में काफी हद तक राहत मिली है। डंपिंग साइट क्लीयर होने के बाद यहां गार्डन विकसित होगा और नई तकनीक का इस्तेमाल करके साथ के साथ प्रतिदिन आने वाले कूड़े को प्रोसेस करने की व्यवस्था की जाएगी। उसके लिए उचित जगह चिन्हित करेंगे।