Dharamshala : त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से घर आने वालों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने की एचआरटीसी ने भी तैयारी कर ली है। जिला कांगड़ा के लिए त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली से 10 और 11 नवंबर को 5 विशेष बसें चलाई जा रही हैं, साधारण बसों की इस सेवा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन 5 विशेष बसों में से एक बस पहले ही 10 व 11 नवंबर के लिए फुल हो चुकी है, उसकी जगह निगम ने एक्स्ट्रा बस लगा दी है।
गौरतलब है कि जिला के विभिन्न हिस्सों के लोग देश के विभिन्न राज्यों में नौकरी करते हैं, जो कि त्योहारी सीजन में घर आते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निगम की ओर से ऐसे लोग अपने घर निगम की परिवहन सेवाओंं का लाभ उठाते हुए आएं और परिवार सहित त्योहार मनाएं, इसके लिए निगम ने तैयारी कर ली है। यह जानकारी आज डीएम एचआरटीसी ने सिद्धिविनायक टाइम्स को दी I
कांगड़ा आने के साथ वापसी पर भी निगम की ओर से विशेष तौर पर बसों की व्यवस्था की जाती है, जिससे त्योहारी सीजन में घर आने वाले लोगों को वापिस जाते समय भी किसी तरह की परेशानी न हो।
विशेष बसों का समय व रूट
निगम की ओर से 10 और 11 नवंबर को दिल्ली से रात को 9 बजकर 16 मिनट पर बैजनाथ के लिए, 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से पालमपुर वाया जयसिंहपुर, 8 बजकर 21 मिनट पर दिल्ली से पालमपुर वाया नादौन, 9 बजकर 17 मिनट पर दिल्ली से धर्मशाला और 9 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली से धर्मशाला स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है तथा एक बस पहले ही फुल हो चुकी है, जिसके स्थान पर एक्स्ट्रा बस लगाई गई है।
डीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा ने यह भी बताया कि न केवल Kangra आने के लिए बल्कि Diwali के बाद वापस कार्यस्थल दिल्ली, बद्दी, चंडीगढ़ जाने के लिए भी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यदि सभी विशेष बसें बुक हो जाएंगी तो कुछ और बसें भी जोड़ी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिमला और राज्य के अन्य हिस्सों के बीच बुकिंग अधिक होगी तो त्योहारी सीजन में एचआरटीसी इन मार्गों पर भी बसें आवंटित कर सकता है।