धर्मशाला : धर्मशाला के साई स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम बैंडमिंटन हॉल में आज कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ
एसोसिएशन के सेक्रेटरी विलास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला से 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष से 70 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग लेंगे । यह पहली बार है कि इसमें फीमेल भी भाग ले रही हैं बता दें कि इससे पहले सिर्फ पुरुष वर्ग में ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इसमे बैडमिंटन के एकल एंव डबल्स दोनो मुक़ाबले खेले जाएंगे । इसमे 35 , 45 तथा 75 वर्ष मुकाबले में जो टीम्स विजेता रहेंगी वह राज्ये स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगी । यह भी महत्वपूर्ण है कि इस बार फरवरी माह में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता धर्मशाला में ही सम्पन होगी और जिला कांगड़ा ही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा