धर्मशाला (शाहपुर) विधानसभा क्षेत्र के कुठारना की बेटी दुबई में मुसीबत में है बता दे कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठारना की 24 वर्षीय लड़की पवना जो कि 16 दिसंबर, 2023 को चंडीगढ़ के एक एजेंट के माध्यम से घरेलू काम के लिए दुबई गई थी गरीब परिवार से संबंधित लड़की ने 16 दिसंबर को दिल्ली में विमान में चढऩे के बाद अपने भाई को वीडियो कॉल की थी, उसके बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा बीते मंगलवार को परिवार को ओमान से अज्ञात नंबर से वॉयस मैसेज आया, जिसमें लड़की ने कहा कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है लड़की ने कहा कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल भी कुछ लोगों ने ले लिया है। इस मामले को लेकर लड़की के भाई ने कांगड़ा जिले की पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी है लड़की के भाई का कहना है कि उसकी बहन को एजेंट ने धोखा दिया है और उसकी जान को खतरा है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी वीर बहादुर ने कहा कि शाहपुर पुलिस थाना के तहत एक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन चंडीगढ़ से दुबई के लिए गई थी उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को उसकी बहन का मोबाइल पर मैसिज आया कि वह ओमान पहुंच गई है और उसका वीजा पार्सपोर्ट गायब है वीर बहादुर ने कहा कि मैसेज में लिखा था कि लड़की से उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है उन्होंने बताया कि जैसे ही इस मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इस मामले में जो उचित करवाई बनती थी उसे शुरू कर दिया है और पुलिस की टीम इमिग्रेशन विभाग से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं उन्होंने कहा कि पुलिस हेड क्वाटर के माध्यम से भी पुलिस इमीग्रेशन से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे है ताकि इस समय लड़की किस हालात में और कहाँ है इस बात का पता लगाया जा सके।