उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना के प्रवास के दौरान बुधवार को हरोली और ऊना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व् शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला ऊना में पानी के आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ करने के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है और जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। वहीं उपमुख्यमंत्री ने सरकार की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से स्थिर और स्थाई सरकार है इस सरकार को कोई भी गिरा नहीं सकता है।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बुधवार को जिला ऊना के प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली और ऊना में करोड़ो की योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास किये। उपमुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव नगनौली में राजा भरथरी मेन गेट और पेयजल योजना का लोकार्पण करने के साथ साथ नगनौली से ऊना के बीच चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव देहलां में एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से निर्मित पेयजल योजना का भी उदघाटन किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में पानी की समस्या से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पानी की स्कीमों पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है और सभी स्कीमों को तय समय सीमा में बनाकर तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार स्थित, स्थाई और टिकाऊ सरकार है। इस सरकार को अब परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को गिराने के लिए जिसने जो भी प्रयास करने थे वो उन्होंने कर लिए है और अब वो किसी भी गलतफ़हमी में न रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार अब आँख, कान और नाक पूरी तरह से खोल कर हर परिस्थिति पर नजर बनाये हुए है।