नूरपुर : एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीन धीमान के निदेशा अनुसार साइबर थाना धर्मशाला ने आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदवां में साइबर अपराध पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
इस कार्यक्रम में स्कूल के 500 विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगो ने भाग लिया I
इस सेशन में सभी प्रतिभागियों को साइबर से होने वाले अपराधों से कैसे बचा जाये और डिजिटल ट्रांसक्शन में लेन- देन के समय क्या सावधानी रखी जाये के बारे में हेड कांस्टेबल अभय राणा दवारा जानकारी प्रदान की गई I