धर्मशाला: भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली ने पहला स्थान हासिल किया है, वहीं मैंगलोर यूनिवर्सिटी कर्नाटक दूसरे स्थान पर और शिवाजी यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रही है। वहीं सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक का खिताब शिवाजी विश्वविद्यालय से आरती तात्गुंती को मिला है।
प्रतियोगिता का समापन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति प्रो. हरमहेंद्र सिंह बेदी रहे और बतौर विशिष्ट अतिथि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो. डी.के. वत्स रहे। वहीं खेल निदेशक और कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील मौजूद रहे। इस अवसर विवि के कुलाधिपति प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी ने कहा कि यह केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का खेल क्षेत्र के प्रति सहयोग के साथ अनूठा अनुभव भी है।
विश्वविद्यालय के लिए इस प्रतियोगिता का संयोजक बनना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यवहारिक पक्ष को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।
इस अवसर पर खेल निदेशक व कुल सचिव प्रो सुमन शर्मा ने कहा कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता का सबसे बेहतर अनुभव यह है कि प्रत्येक वर्ग से शीर्ष के 8 खिलाड़ियों को खेलों इंडिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर मिलेगा और वहां से भी आए बढ़ते हुए एशियन गेम्स व ओलंपिक्स जैसे स्तर तक खिलाड़ियों के चयन की यात्रा रहेगी।