हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सदर विधायक को आड़े हाथों लिया। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक से मुख्यमंत्री को किसी तरह के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक कह रहे हैं कि उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है लेकिन बीते 4 महीने पहले हमीरपुर के लोगों को ही आपदा में हुई त्रासदी के लिए राहत दी गई थी उस समय मुख्यमंत्री के साथ कौन था यह निर्दलीय विधायक याद करें। उन्होंने निर्दलीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्रॉस वोटिंग करने से पहले सुबह शाम मुख्यमंत्री के साथ लंच , डिनर किया फिर भी कह रहे हैं कि मिलने का समय नहीं दिया। इससे ज्यादा और के समय चाहिए था।
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पहली बार हो रहा है कि निर्दलीय विधायक इस्तीफा दे रहे हैं और उसके बाद फिर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव ही लड़ना है तो इस्तीफा देने की जरूरत ही क्या पड़ी । जनता ने उन्हें 5 साल के लिए भेजा था लेकिन इस तरह से इस्तीफा देकर जनता के साथ भी धोखा हुआ है। डॉ.वर्मा ने कहा कि इस तरह की राजनीति कर लोगों पर उपचुनावों को थोपा जा रहा है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब मुख्यमंत्री नहीं थे केवल मात्र विधायक थे उसे समय भी उन्होंने अपनी विधायक निधि से 35 लाख की आरटीपीसीआर मशीन हमीरपुर अस्पताल में दान की थी। ऐसे अनेक को कार्य है जो मुख्यमंत्री ने किए हैं