बिलासपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिनों के हिमाचल प्रवास पर हैं। आज अपने प्रवास के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को श्री अनुराग ठाकुर चिंतपूर्णी जी विधानसभा के मैड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शामिल हुए। इससे पूर्व श्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के अभिनंदन कार्यक्रम में विशाल जनसमूह को संबोधित किया व जसवां प्रागपुर विधानसभा के कलोहा व ऊना जिले के ज्वार में सेक्टर प्रभारीयों संग बैठक भी की।
बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्षक जगत प्रकाश नड्डा जी के अभिनंदन कार्यक्रम में आम जनमानस को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व जगत प्रकाश नड्डा जी के संगठन कौशल के चलते हालिया कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बड़ी जीत के लिए मोदी व नड्डा समेत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इसी तरह हिमाचल की जनता इस बार फिर आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की हैट्रिक लगवाएगी और केंद्र में तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनवाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एक और यह भाजपा की जीत की हैट्रिक होगी वहीं कांग्रेस की हार की हैट्रिक होगी I आज दुनिया का विश्वास भारत में और भारत के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहा है। दुनिया मानती है कि भारत की तरक्की होगी तो दुनिया की तरक्की होगी।
नुराग ठाकुर ने कहा” तीन राज्यों को जीत दिलाने में हिमाचल की बहुत बड़ी भूमिका है। यहां की सरकार जो फेल हुई है उनकी जो गारंटियां फेल हुई है, उनके वादों से आज भाजपा को बहुत लाभ मिल रहा है। आज देश में एक ही गारंटी चलती है वह है मोदी की गारंटी।
आपदा के समय हमारी सरकार ने नियमों से आगे जाकर भी हिमाचल की हर संभव मदद की है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए ठाकुर ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है। इसमें मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के सभी पंचायत और नगर निकायों में जाएगी।
कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के एक सांसद के पास से इतना काला धन निकाला है की नोट गिनने वाली मशीनें खराब हो गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल पहले प्रधानमंत्री बनने के साथ कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और आज हम गर्व से कह सकते हैं कि उन्होंने न खाया है, न किसी को खाने दिया है।”
अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर निर्माण के ऊपर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस ने देश के आराध्य श्री राम लला को वर्षों तक टेंट में रखा। उससे पहले अंग्रेजों और मुगलों ने भी हमारे राम को टेंट में रखा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विश्व के 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं के 400 वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।”