मैं अपनी बात कहूं मैं एक वीडियो की चंद लाइने आपके सामने रखना चाहता हूं उसके बाद राजीव बिंदल ने कहा की मीडिया के साथियों कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार ने भरी जनसभा के अंदर यह क्लेम किया है और यह घोषणा की है कि छह विधायकों के हमने सर कल्म कर दिए हैं और यह मरे हुए पड़े हैं अब तो केवल दिखावा मात्र है और यही नहीं है यह भी कहा के तीन माननीय विधायक वह हमारे आरे के नीचे हैं और थरथर कांप रहे हैं यह कांग्रेस पार्टी की वर्तमान सरकार जो एक लाख जनता के चुने हुए नुमाइंदे के बारे में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करती है और यह सत्य है के उन्होंने चुने हुए छह जनप्रतिनिधियों को अनसीट किया उनकी गर्दन को उड़ाया और उसको वह बहुत बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं ।जनप्रतिनिधियों के साथ लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है वह बिल्ली थैले से बाहर आ गई है कह रहे हैं भारतीय जनता पार्टी हमारी सरकार को खराब कर रही है गिरा रही है अरे अपने विधायकों का सर आपने कलम कर दिया दोष भारतीय जनता पार्टी पर दे रहे हैं उनका अपने सर कलम कर दिया उनको बिकाऊ बोल रहे हैं
तीन लोगों का सर आरे के नीचे वह थरथर कांप रहे हैं यानी यह सारा का सारा योजना पूर्वक कांग्रेस की पार्टी की जो अंदरूनी कला है अंदरूनी लड़ाई है उस लड़ाई के अंदर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ यह अन्याय किया यह शोषण किया यह अलोकतांत्रिक कृत्य किया और आज आप उसको क्लेम कर रहे हम भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस प्रकार के शब्दों की कड़ी निंदा करते है हमारा यह कहना है कि अभी तक तो विधायकों के सर कलम किए पर हिमाचल की जनता को भी आपने छोड़ा नहीं है
माननीय मुख्यमंत्री जी आपने हिमाचल की जनता का कोई पार्ट ऐसा नहीं है कोई भी और वर्ग ऐसा नहीं है जिसको आपने छोड़ा नहीं आपने महिलाओं को और तड़पाने का काम किया आपने युवाओं को तड़पाने का काम किया आपने महिलाओं को पिछले और डेढ़ साल तक 1500 रुपए के लिए इंतजार कराया आपने उनके फॉर्मभरवाए और अब दोबारा से फार्म भरा कर के फिर उनको और लाइन में लगा दिया बेरोजगार ,युवकों को तड़पाया किसानों को तड़पाया और यह स्तिथि चुनावी जनसभा के अंदर आपके द्वारा बयां की गई टिप्पणी से स्पष्ट हो गई है
भारत के इतिहास में इस प्रकार की घटना ना भूतो ना भविष्यति चुने हुए विधायकों का सर कलम कर दिया और तीन का सर कलम करना है यह निंदनीय है और हिमाचल की जनता कांग्रेस पार्टी को सीधा-सीधा जवाब देगी