सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बिलासपुर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से लगभग 110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बिलासपुर शहर के लिए 93.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मल निकासी योजना तथा पुलिस लाइन बिलासपुर में 12.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले स्टाफ क्वार्टरों की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/anurag-thakur-attacks-rahul-gandhi-over-foreign-tripsgendadefame-india/
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पीएमकेकेकेवाई योजना के अंतर्गत बिलासपुर और घुमारवीं नगर क्षेत्र के लिए 4.38 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीसीटीवी मैट्रिक्स डीएमएफटी (नेत्रम सर्विलांस एवं क्राइम रिस्पांस सेंटर) का उद्घाटन भी किया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।





















