सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना को भ्रामक और प्रचार-आधारित करार दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज का दावा पूरी तरह खोखला है, क्योंकि असल में योजना में सिर्फ 1 लाख रुपये का ही वास्तविक बीमा है और बाकी 9 लाख रुपये सरकार के भविष्य के वादे के रूप में हैं। चुग ने सवाल उठाया कि अगर योजना में 10 लाख का कवरेज नहीं है, तो 9 लाख रुपये कहां से आएंगे और किस तरह से इस रकम को मरीजों को मिलना संभव होगा। चुग ने कहा कि योजना में इलाज की वास्तविक लागत के अनुरूप पैकेज कैपिंग बहुत कम रखी गई है, जिससे गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए लाभार्थियों को सही इलाज तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि हार्ट सर्जरी, ब्रेन सर्जरी और घुटना प्रत्यारोपण जैसी जटिल प्रक्रियाओं पर इतनी कम कैपिंग है कि बड़े और भरोसेमंद अस्पताल इस योजना के तहत इलाज करने से बचते हैं। परिणामस्वरूप गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को या तो अधूरा इलाज मिलता है या फिर उन्हें भारी खर्च खुद वहन करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/dc-anupam-kashyap-chairs-meeting-reviewpreparations/
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि केंद्र की योजना में इलाज की वास्तविक लागत के अनुसार व्यावहारिक दरें तय की गई हैं, जबकि मुख्यमंत्री सेहत योजना में कैपिंग इतनी सख्त है कि यह ‘कागज़ पर 10 लाख’ बनकर रह जाती है। चुग ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने इस योजना को लागू करने में 48 महीने लगाए और इसे धरातल पर लाने में भी 4 महीने की समयसीमा बताई, लेकिन वास्तविकता में यह योजना चुनावी साल में केवल प्रचार का साधन बनकर रह गई है। चुग ने पंजाब की बिगड़ी वित्तीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य पहले से 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डूबा है, जबकि पिछले चार वर्षों में मान सरकार ने 1 लाख करोड़ से अधिक का नया कर्ज बढ़ाया है। इस वित्तीय दबाव के बीच बिना फंडिंग की स्वास्थ्य योजना पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बन सकती है। उन्होंने तंज कसा कि सरकार के पास कर्मचारियों को डीए देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन केजरीवाल के हेलीकॉप्टर के लिए फंड उपलब्ध है। चुग ने कहा कि भाजपा पंजाब की जनता के हित में इस योजना की कमजोरियों को उजागर करती रहेगी और एक भरोसेमंद स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग करती रहेगी।



















