धर्मशाला : धर्मशाला नगर निगम के चुनाव में मेयर के पद पर कांग्रेस की नीनू शर्मा व डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी की तेजिंदर कौर चुनी गई है । उलटफेर के बीच हुए चुनाव में कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार नीनू शर्मा को 9 वोट और डिप्टी मेयर अनुराग कुमार को भी 9 वोट मिले वहीं बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार मोनिका और डिप्टी मेयर तेजिंदर कौर को भी 9 वोट मिले इसके बाद टॉस हुआ, जिसमें कांग्रेस की नीनू शर्मा मेयर व बीजेपी की तेजिंदर कौर डिप्टी मेयर चुनी गई । धर्मशाला नगर निगम के लिए कांग्रेस की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पर्यटन निगम के अध्यक्ष एवम् विधायक आरएस बाली नगर निगम ऑफिस में बैठ कर चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे। वहीं वहीं बीजेपी की ओर से विधायक विपिन परमार, विधायक पवन काजल और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर भी मौजूद रहे। बकायदा भाजपा ने इस चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित किया हुआ था तथा निगम के होटल में पत्रकार वार्ता के लिए पूरा माहौल तैयार किया हुआ था, परंतु चुनावी परिणाम सामने आने के बाद भाजपा को मेयर पर से हाथा धोना पड़ा तथा उसके खाते में डिप्टी मेयर का पद ही आया, जिससे भाजपा विधायकों व नेताओं के चेहरों पर निराशा देखी गई कांग्रेस की और से धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी इस चुनाव में मतदान किया ।