उपायुक्त बिलासपुर डा. निधि पटेल की अध्यक्षता में नशे को जड़ से खत्म करने को एक कारगर रणनीति बनाने के लिए बैठक हुईजिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डा. निधि ने की I उन्होंने चिकित्सा विभाग को एक सप्ताह के अंदर इस प्रकार के रोगियाँ का डाटा साँझा करने के निर्देश दिए साथ टेली मानस नंबर 11 4416 को भी पब्लिश करें को कहा ताकि इस प्रकार के रोगी इसका लाभ उठा सकें I
उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिला में सभी पंचायतों में ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां नशे को अधिक सेवन और खरीद फरोख्त हो रही है। ऐसे क्षेत्रों को हाट स्पाट कहा जाएगा। हाट स्पाट में पुलिस के सहयोग से नशे पर लगाम लगाया जाएगा और ईएसआई पंचायतों में युवाओं के लिए खेल सामग्री और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओ कि भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए I इसके अलावा जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को कहा गया है कि हर सप्ताह का एक दिन तय करके जिला में विभिन्न क्षेत्रों में खेल विभाग की ओर से खेलकूद गतिविधियां करवाकर युवाओं को खेलकूद की आदत लगाई जाए। इसके आलावा -पंचायतों में पुस्तकालय बनाए जाएं और खेलकूद गतिविधियां करवाई जाएंगी।, -निजी व सरकारी स्कूलों में हाेने वाली पीटीए बैठक में नशे को लेकर अभिभावकों के साथ विशेष चर्चा की जाएगी I , -जिला की तर्ज पर उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम नशा निवारण कमेटी का गठन करेंगे और -इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर ट्रेंड चलाया जाएगा। इसके साथ ही नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लघु फिल्में बनाई जाएंगी। नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी स्वयं सेवी संस्थाओ की उपमंडल स्तर पर बैठक करना और उपमंडल स्तर पर समिति का गठन इत्यादि निर्णय भी लिए गये I
इस मौके पर एसडीएम बिलासपुर अभिषेक गर्ग, डीएसपी मदन धीमान, जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल, जिला खेल अधिकारी रवि शंकर, अमित कुमार, सचिव रेडक्रॉस , जिला बाल संरक्षण अधिकारी शैली गुलेरिया, नगर परिषद घुमारवीं से मनोज शर्मा, पंचायती राज विभाग से विश्वनाथ सहित अन्य मौजूद रहे।