नशा माफिया की कमर तोड़ने पर आमादा हो चुका पुलिस विभाग लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते जा रहा है। इसी कड़ी में ऊना पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब बिलासपुर जिला के झंडुता के रहने वाले चार युवक ड्रग्स के साथ पुलिस के हाथ लग गए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते इन चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
ऊना पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किये जा रहे काम में लगातार सफलता मिल रही है ताजा घटनाक्रम में जिला पुलिस ने बिलासपुर जिला के झंडुता के तहत चार युवकों को ड्रग्स तस्करी के आरोप में काबू किया है। चारों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इन चार युवकों के पास बड़ी मात्रा में ड्रग्स होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए इन युवकों को हमीरपुर रोड पर काबू किया और उनके पास से 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि युवकों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि इस तस्करी से जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाया जा सके। उन्हें कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पड़ोसी राज्य की पुलिस की भी मदद ले रही है।