केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीरभूमि के पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी मंज़ूरी के रूप में अब भोरंज एवं गगरेट में ECHS पॉलीक्लिनिक के मंज़ूरी की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कल हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना से जुड़े एक अहम निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि अब जल्द हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भोरंज और गगरेट विधानसभा में टाइप D ECHS पॉलीक्लिनिक खुलेगा।
अनुराग ठाकुर ने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, “पॉलीक्लिनिक की पूर्व सैनिकों की पुरानी मांग थी। हमने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने इसकी माँग रखी थी जिसे आज मोदी सरकार ने पूरा किया है। इस निर्णय को पूर्व सैनिकों को बहुत ही लाभ मिलेगा। मैं इस मंज़ूरी के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट करता हूँ |”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “मोदी सरकार ने 10 वर्षों के कार्यकाल में सेना के लिए अनेक कार्य किये हैं । हमने सेना की वर्षों पुरानी मांग, वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। अभी तक एक लाख करोड़ से ज्यादा पैसा हम हमारे बहादुर पूर्व सैनिकों को दे चुके हैं। मोदी सरकार ने उन्हें राफेल जैसे लड़ाकू विमान और अन्य आधुनिक साजो सामान उपलब्ध कराए हैं। जो भारत कभी विश्व में सबसे बड़े रक्षा आयातक के तौर पर जाना जाता था वह आज अपने ही देश में रक्षा क्षेत्र से जुड़े एक लाख करोड़ से ज्यादा के सामान बना रहा है।
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “ हाल ही में मैंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से 16,206 हज़ार घर आवास योजना के अन्तर्गत व 2373 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2700 किमी. की सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत मंज़ूर करवाईं। मुझे आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मैंने तीन दिन पूर्व अतिरिक्त 3500 घर और माँगे थे। तो उन्होंने 3667 घरों की मंज़ूरी मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दे दी है जिसके लिये मैं आदरणीय मोदी का और माननीय गिरिराज का आभार प्रकट करता हूँ |”